मुंबई, 09 जनवरी= शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया है। निफ्टी 8250 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 34 अंक यानि 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 26,793 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग, ऑटो और पावर शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,260 के स्तर पर नजर आ रहा है।
मिडकैप शेयरों में कैडिला हेल्थ, टोरेंट फार्मा, वॉकहार्ट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस और एचपीसीएल सबसे ज्यादा 1.1-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ग्रैन्युएल्स इंडिया, ईएसएस डीईई, जियोजित बीएनपी, ग्लोबस स्पिरिट्स और विपुल सबसे ज्यादा 11.25-3.1 फीसदी तक टूटे हैं।