शिव स्मारक के भूमि पूजन पर एक साथ होंगे नरेंद्र मोदी, शरद पवार व उद्धव ठाकरे
मुंबई, = दक्षिण मुंबई में शनिवार को बहुप्रतीक्षित शिव स्मारक के भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक साथ उपस्थित रहने वाले हैं। इसलिए यह कार्यक्रम अपने आपमें महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में शिव स्मारक बनाए जाने का वादा जनता से किया था , जिसकी पूर्तता भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मार्फत हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार अरब सागर में शिव स्मारक बनाए जाने की मांग उन्नीसवीं सदी के अस्सी के दशक से की जा रही है। इस स्मारक को बनाए जाने का दो बार विधानसभा से पूर्व आश्वासन कांग्रेस व राकांपा ने अपने घोषणा पत्र में दिया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद आश्वासन महज आश्वासन ही बनकर रह गया था।
राज्य में दो साल पहले भाजपा की सरकार व केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिव स्मारक के लिए केंद्र सरकार से लगने वाली सभी तरह की अनुमति यहां तक कि पर्यावरण विभाग की अनुमति भी प्राप्त किया , जिससे शिव स्मारक के मार्ग में आने वाली हर तरह की दिक्कत समाप्त हुई और शिव स्मारक बनाए जाने की राह आसान हो सकी है। शिव स्मारक के भूमिपूजन कार्यक्रम में महत्वपूर्ण स्थान दिए जाने की मांग शिवसेना की ओर से की गई थी। इसलिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने को लेकर शंका व्यक्त की जा रही थी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में अपने वजन का प्रयोग कर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के बगल में उद्धव ठाकरे को बैठने की व्यवस्था करवाने का इंतजाम करवाया है।
हालांकि यह सब प्रोटोकाल को दरकिनार रखकर किया गया है, लेकिन इससे सहयोगी पक्ष शिवसेना की नाराजगी दूर हो गई है। बुधवार को फडणवीस मंत्रिमंडल के चंद्रकांत पाटील व विनोद तावड़े मातोश्री पर जाकर उद्धव ठाकरे को शिवस्मारक के भूमिपूजन का निमंत्रण दिया, जिसे उद्धव ने स्वीकार कर लिया है । इस तरह शिवसेना व भाजपा के बीच की कटुता फिलहाल समाप्त हो गई है। कार्यक्रम में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार सहित भारी तादाद में अति विशिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया गया है और प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है।