शिवाजी महाराज के 14वें वंशज व सांसद उदयनराजे भोसले ने किया सरेंडर
मुंबई, 25 जुलाई : छत्रपति शिवाजी महाराज के 14वें वंशज व सांसद उदयनराजे भोसले ने अपने वकील के साथ मंगलवार सुबह सातारा शहर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद पुलिस ने उदयनराजे को अदालत में पेश किया और अदालत ने उदयनराजे को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है। उदयनराजे भोसले के वकील सत्र न्यायालय में इस मामले में जमानत मिलने का प्रयास कर रहे हैं।
उदयनराजे भोसले सहित नौ लोगों पर एक सोना व्यापारी ने रंगदारी मांगने, मारपीट करने तथा जान से मारने का मामला दर्ज कराया था। मामले में स्थानीय पुलिस ने उदयनराजे के नौ समर्थकों को गिरफ्तार किया था लेकिन उदयनराजे भोसले को अग्रिम जमानत की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया था। पिछले सप्ताह अदालत ने उदयनराजे भोसले की अग्रिम जमानत की अर्जी को अस्वीकृत कर दिया था।
मुंबई : घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों की मौत
जिससे उदयनराजे भोसले की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई थी। इसी तरह राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन ने भी उदयनराजे की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाया हुआ था। ऐसे में मंगलवार को उदयनराजे ने स्थानीय पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।