शिवाजी महाराज के बारे में गलत पोस्ट डालने वाला, प्राध्यापक गिरफ्तार .
Maharashtra.मुंबई, 20 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के संदर्भ में व्हाट्सअप ग्रुप पर अनर्गल पोस्ट डालने वाले प्राध्यापक सुनील वाघमारे को खालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने प्राध्यापक वाघमारे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की सघन जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राध्यापक सुनील वाघमारे रायगढ़ जिले में स्थित केएमसी कालेज में कामर्स के प्राध्यापक हैं। महाराष्ट्र में दो बार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है। राज्य सरकार की ओर से अंग्रेजी तिथि के अनुसार 19 फरवरी को हर साल शिवाजी जयंती मनाई जाती है। जबकि शिवसेना हर वर्ष हिंदू महीने की तिथि के अनुसार शिव जयंती मनाती है।
ये भी पढ़े : वड़ापाव विक्रेता को जिंदा जलाकर आरोपी फरार , उल्हासनगर में फैला तनाव.
मामला कुछ इस प्रकार हैं .
हिंदू तिथि के अनुसार इस साल 15 मार्च को शिवसेना की ओर से शिवाजी जयंती मनाई गई थी। इस बारे में प्राध्यापक सुनील वाघमारे ने कालेज के व्हाट्स अप ग्रुप पर पोस्ट डाला था, जिससे कालेज में बड़े पैमाने पर नाराजगी फैल गई थी। इस मामले में कालेज के छात्रों व प्राध्यापकों ने मिलकर खालापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी।