शिवाजी पार्क में पथसंचलन के दौरान आत्मदहन का प्रयास करने वाले 3 गिरफ्तार
मुंबई, 26 जनवरी (हि.स.)। शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान आत्मदहन का प्रयास कर रहे परभणि के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 1 महिला व 2 पुरुषों का समावेश है। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शिवाजी पार्क पर पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सहित मंत्रिमंडल के सदस्य , अधिकारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी कार्यक्रम में परभणि की महिला अखिला बेगम, उसका बेटा मंसूर खान, देवर यासीन शामिर खान ने आत्मदहन का प्रयास किया। लेकिन वहां उपस्थित सुरक्षारक्षकों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला है कि आखिला बेगम के पति की मौत पुलिस की पिटाई से परभणि में हो गई थी। इसी मामले को लेकर तीनों ने शिवाजी पार्क पर होने वाले पथसंचलन के दौरान आत्मदहन करने की योजना बनाई थी,जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है।