शिवसेना सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से एयर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
National. नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना के बाद सांसद रविन्द्र गायकवाड को सभी एयरलाइंस कंपनियों द्वारा बैन करने के मामले को लेकर शिवसेना सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से एयर इंडिया पर कार्रवाई की मांग की है।
लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में शिवसेना सांसदों ने सुमित्रा महाजन के साथ बैठक कर एयर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैठक के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एयर लाइंस कंपनी का व्यवहार माफिया जैसा है। जांच पूरी हो तब पता चलेगा कि किसने क्या किया था ।
गौरतलब है कि, एयर इंडिया ने अपने कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना के बाद महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद रविन्द्र गायकवाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एयर इंडिया ने गायकवाड पर बैन भी लगाया। इसके बाद दूसरी एयरलाइंस ने भी शिवसेना सांसद पर बैन लगा दिया।