शिवसेना के मंत्रियों ने किया मंत्रिमंडल की बैठक का बहिष्कार
मुंबई, 03 जनवरी = भारतीय जनता पार्टी के हर निर्णय का विरोध करने का दृढ़निश्चय कर चुकी शिवसेना ने मंगलवार को राज्यमंत्री संजय राठोड़ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिवाजी पार्क मैदान पर इस वर्ष 26 जनवरी का परेड लिए जाने संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के पालक मंत्रियों के जिले में बदलाव किया था। इसके तहत राज्यमंत्री संजय राठोड़ को यवतमाल जिले से हटा कर वासिम जिले का पालक मंत्री बना दिया गया था। संजय राठोड़ को यवतमाल जिले के पालक मंत्री पद से हटाए जाने के मुद्दे पर शिवसेना में नाराजगी फैली हुई थी।
इसी नाराजगी की वजह से मंगलवार को शिवसेना कं मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की बैठक में संजय राठोड़ को अचानक हटाए जाने का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री पर मनमानी करने का आरोप लगाया। शिवसेना के मंत्रियों ने कहा कि राज्य भाजपा और शिवसेना की सत्ता होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवसेना के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं करते और सभी निर्णय अकेले ले रहे हैं। इतना कहते हुए शिवसेना के मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की बैठक का बायकाट कर दिया था।