खबरेमुंबईराज्य

शिवजयंती को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट चलाया ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ 259 ठिकानों पर कोंबिंग ऑपरेशन, 1561 मामलों की छानबीन, 39 वांटेड आरोपी गिरफ्तार

मुंबई. शिवजयंती को लेकर मुंबई पुलिस ने ‘ ऑपरेशन ऑल आउट ‘ चलाया. पुलिस कोंबिंग ऑपरेशन कर संदिग्धों एवं अपराधियों की धर पकड़ कर रही है. पुलिस ने शहर भर में 259 ठिकानों पर कोंबिंग ऑपरेशन कर 1561 मामलों की छानबीन की. इस दौरान पुलिस के हत्थे 599 आरोपी चढ़े, जिसमें 39 विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपी हैं.

259 ठिकानों पर कोंबिंग ऑपरेशन

संयुक्त पुलिस आयुक्त संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं उपायुक्त सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शिव जयंती से पहले शनिवार की रात को ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया. शहर के सभी परिमंडलों के अंतर्गत 259 ठिकानों पर कोंबिंग ऑपरेशन और 149 जगहों पर नाकेबंदी की गयी. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 1181 बाइक की जांच और 3141 वाहनों पर कार्रवाई की गयी. पुलिस ने 31 वाहन चालकों कर डंकन ड्राइव के तहत कार्रवाई की.

951 होटलों, लाजों एवं मुसाफिरखानों में सर्च

पुलिस ने 951 होटल, लॉज एवं मुसाफिरखाने की तलाशी ली. पुलिस के ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ में शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी दौरान 1561 आपराधिक मामलों जांच की. पुलिस के इस ऑपरेशन में 599 आरोपी पकड़े गए, जिसमें 39 वांटेड आरोप थे. पुलिस ने 88 ड्रग्स का सेवन करने औैर 37 अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया.

अवैध हथियार के मामले 37 लोगों पर कार्रवाई

पुलिस ने कोंबिंग ऑपरेश में 36 तड़िपार आरोपियों को पकड़ा और उनके खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने धर पकड़ के दौरान 37 लोगों पर अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने भिक्षा मांगने वाले 50 लोगों पर भी कार्रवाई की. कोर्ट से वारंट जारी 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया गयी. पुलिस ने 135 फेरीवालों पर कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button
Close