खबरे

शिक्षक वागेश संखे की मौत को लेकर उठे सवाल .मौत का कारण आत्महत्या की हार्टअटैक ?

पालघर जिला के पालघर में सोमवार रात में  वागेश  संखे उम्र करीब 35 साल  नामक शिक्षक की  मौत को लेकर सवाल उठने लगे है की संखे की मौत हार्टअटैक से हुयी की उन्हों ने आत्महत्या किया है .जब की इन सब सवालो को देखते हुए मृतक के भाई मुकेश संखे ने उनकी मौत को नैचुरल बताते कहा की इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुयी है .

बताया जा रहा है सोमवार रात में करीब 9 वजे वागेश  संखे ने कुछ लोगो को फोन किया की मै आत्महत्या करने जा रहा हु आप लोग मेरे शव को उठाने के लिए आजाओ, जिसके बाद कुछ लोग पालघर कचेरी रोड पर स्तिथ टर्निग पॉइंट नाम बिल्डिंग में स्तिथ संखे के घर पहुचे लेकिन दरवाजा अन्दर से बंद था जिसे तोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन जब दरवाजा नहीं टुटा उसके बाद पास के ही एक व्यक्ति   को बुलाकर गैस कटर से दरवाजा को काटकर घर के अन्दर घुसे तभी तक  संखे की मौत हो चुकी थी.वही पालघर पुलिस इस मौत का कारण हार्टअटैक बता रही है उसका कहना है की उन्हों ने अपने घर वालो को इसकी जानकारी देनी चाही लेकिन फोन बिच में ही कट गया और वह जमीन पर गिर पड़े ,जब की रात में पालघर सरकारी अस्पताल में जमा भीड़  का कहना था की उन्हों ने फ़ासी लगा कर आत्महत्या किया ,कोई कह रहा था की कुछ जहरीली चीज खा कर आत्महत्या किया लोगो का यंहा तक कहना था की पहले उन्हों ने अपने कुछ रिश्तेदारो  परिवार वालो को फोन करके कहा मैं आत्महत्या करने जा रहा हु आप लोग मेरे शव को उठाने के लिए आजाओ .जिसके कारण अब संखे की मौत को लेकर कई सवाल उठने लगे है की संखे की मौत कैसे हुयी उनको हार्टअटैक आया था की उन्हों ने आत्महत्या किया था . की उनकी मौत नैचुरल है .अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पाएगा की उनकी मौत का कारण क्या है  .वागेश संखे पालघर के उमरोली में एक प्रायमरी स्कुल में शिक्षक थे ,और उसी स्कुल में उसकी पत्नी भी शिक्षिका है ,घटना के दिन उनकी पत्नी  अपने बच्चो के साथ बोईसर मायके  में  थी .वह घर पर अकेले थे ,

Related Articles

Back to top button
Close