शादी के 15 साल बाद अलग हो रहा हैं ये जोड़ा , परदे पर बन चुके हैं भाई-बहन
मुंबई : कहानी घर घर की सीरियल से फेमस हुए रिंकू- किरण ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। खबरों की मानें तो दोनों पिछले सालभर से अलग रह रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है।
शादी के 15 सालों बाद यह सुपरहिट जोड़ी तलाक की तरफ बढ़ गई है. कहानी घर-घर की सीरियल में इन दोनों ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. बॉम्बे टाइम्स डॉट कॉम की खबर के अनुसार अब यह दोनों अपना सालों पुराना रिश्ता खत्म करने का मन बना चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों पिछले लगभग एक साल से अलग रह रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, ‘रिंकू और किरण दोनों ही मैच्योर और क्रिएटिव व्यक्ति हैं. 15 सालों के साथ के बाद उन्होंने आखिरकार अब अलग होने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि हमेशा परेशान रहने से अच्छा है कि वह एक दूसरे से अलग हो जाएं. यह फैसला दोनों ने आपसी सहमति के साथ लिया है और अब उनका पूरा ध्यान अपने बेटे पर है.
जानकारी के अनुसार, ‘रिंकू और किरण अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. वह इस पूरे मामले पर शांति और प्राइवेसी चाहते हैं ताकि इस मुद्दे के उछलने से उनके बेटे को परेशानी न झेलनी पड़े.’
बता दें कि इन दोनों ने अभी तक अपने अलग होने की बात जगजाहिर नहीं की हैं.