शादी के लिए अबू सलेम ने टाडा कोर्ट से मांगी छुट्टी
मुंबई, 18 जुलाई : मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के दोषी अबू सलेम की सजा के बारे में जहां टाडा कोर्ट विचार कर रही है, वहीं उसने अपनी शादी के लिए छुट्टी दिए जाने का आवेदन टाडा कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस मामले में मंगलवार को टाडा कोर्ट ने सीबीआई को अपना अभिप्राय देने का निर्देश दिया है।
अबू सलेम को पुर्तगाल से सशर्त भारत प्रत्यर्पित करके लाया गया है और यहां देश के कई राज्यों में उसके विरुद्ध मामले चल रहे हैं इसलिए उसे हर राज्य में ट्रेन से ले जाया जाता है। 2014 में उसे ट्रेन से ले जाते समय उसकी उसी ट्रेन में शादी होने की खबर प्रकाशित की गई थी। उसके बाद मुंब्रा में रहने वाली कौसर नामक युवती ने टाडा कोर्ट में अबू सलेम के साथ शादी करने संबंधी इच्छा व्यक्त की थी। इसी मुद्दे के आधार पर अबू सलेम ने कौसर से विवाह करने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय तक जाने की अनुमति टाडा कोर्ट से मांगी है।
इस वजह से 45 साल के पति की 20 साल के प्रेमी ने की हत्या !
गौरतलब हो कि 1993 बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए जा चुके अबू सलेम के लिए अजीवन कारावास की मांग सीबीआई वकील कर चुका है।