उत्तराखंडखबरेराज्य

शहीद का शव पहुंचा देहरादून, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

देहरादून, 12 जून = सात जून को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए दून के सपूत नायक जीत बहादुर सिंह थापा शहीद हो गए। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के अस्पताल में उन्होंने रविवार शाम सवा सात बजे के करीब अंतिम सांस ली।

शहीद के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम दून लाकर गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। यहां से पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके बंजारावाला स्थित आवास पर लाया जाएगा। इसके बाद शहीद जीत बहादुर सिंह थापा का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में किया जाएगा।

CM योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

बताते 37 वर्ष के शहीद जीत बहादुर सिंह थापा 41 गोरखा राइफल्स में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में तैनात थे। सात जून शाम के समय सेक्टर में हुई आतंकी मुठभेड़ के दौरान उनके के बायें हिस्से में पीछे की तरफ व पेट पर ग्रेनेड के छर्रे लग गए थे। इससे गंभीर रूप से घायल हुए नायक जीत बहादुर को तुरंत श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल लाया गया।

तब तक वह कोमा में जा चुके थे और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आठ जून को चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राइफल्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां करीब चार दिन जीवन और मौत की जंग से जूझते हुए उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली।

Related Articles

Back to top button
Close