खबरेदेशनई दिल्ली

शशिकला के मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस को ऐतराज़.

National.नई दिल्ली, 06 फरवरी=  तमिलनाडु का मुख्यमंत्री शशिकला नटराजन को बनाये जाने को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस के अनुसार शशिकला का मुख्यमंत्री पद संभालना लोकतंत्र के लिए घातक हो सकता है।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके) ने रविवार को विधायक दल का नेता शशिकला नटराजन को चुन लिया है। वहीं

राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव द्वारा ओ. पन्नीसेल्वलम के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद अब चिनम्मा यानि शशिकला कभी भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, चूंकि शशिकला नटराजन पार्टी की प्राथमिक सदस्य नहीं हैं| लिहाजा वह इस पद की हकदार नहीं हैं। खड़गे के अनुसार अगर ऐसे लोग सरकार चलाएंगे तो लोकतंत्र में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

ये भी पढ़े : पाक का एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन , जवानों ने दिए मुंहतोड़ जवाब.

दूसरी तरफ डीएमके नेता टीकेएस एलेनगोवन ने कहा कि कोई भी पार्टी लोगों की इच्छा के विरूद्ध नहीं जा सकती है। विधायक भले ही शशिकला को नेता चुनें लेकिन लोग शशिकला को मुख्यमंत्री के तौर पर चुनते हैं या नहीं ये आगे देखनेवाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close