शपथ लेने से पहले बीजेपी ने किया एक वायदा पूरा, एंटी रोमियो दल का किया गठन.
झांसी,19 मार्च := भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में लिखे हुए एक वायदे को सरकार बनाने के पहले ही पूर्ण कर लिया गया है। सड़क हो या सुनसान गलियां.. दिन हो या रात.. महिलाओं को हर वक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए झांसी जनपद में एंटी रोमियो दल का गठन कर दिया गया है। अब बिना किसी भय के महिलाएं कहीं भी आ जा सकेंगी। उनके परिजनों को भी उनके साथ कुछ अप्रिय घटित होने की आशंका नहीं रहेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो दल गठित करने का वायदा किया था। चुनाव परिणामों में प्रंचड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी ने अपने इस वायदे को सीएम पद की शपथ के पहले ही पूरा कर दिया है। जनपद में भी एंटी रोमियो दल का गठन करते हुए दल में एक सीओ, 2 एसआई समेत 6 महिला कांस्टेबल नियुक्त किए हैं। जो महिलाओं की शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करेंगे। एसएसपी अखिलेश चैरसिया ने इसकी कमान प्रशिक्षु पीपीएस अधिकारी नेहा पांडेय के हाथों में सौपी है।