Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

वेटिंग टिकट वालों को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिया ये तोहफा .

वेटिंग टिकट वालों को दूसरी ट्रेनों में मिल सकेगी कन्फर्म टिकट.

– 17 राज्य रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम लगाने को तैयार

नई दिल्ली, 22 मार्च = रेलवे के साथ 17 राज्य आधिकारिक संरचना परियोजनाओं को गति देने के लिए संयुक्त उद्यम लगाने को तैयार हो गये हैं।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में बुधवार को बताया कि रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम लगाने से राज्यों को उन परियोजनाओं का स्वामित्व मिल जायेगा और वह आधिकारिक संरचना विकसित करना सुनिश्चित करेगें।

ये भी पढ़े : सरकार की चेतावनी , रात आठ बजे तक काम पर नहीं लौटे तो कटेगी छह महीने की पगार .

प्रश्नकाल के दौरान उन्होने पूरक प्रश्नों के उत्तर में बताया कि एक नई स्कीम विकल्प शुरू हुई है जिसके तहत प्रतीक्षारत टिकटों वाले लोगों को उसी गंतब्य की ओर जा रही अन्य रेलगाड़ियों में कंफर्म टिकट मिल सकेगें। उन्होने बताया कि सामान्य टिकटों वाले यात्री अब राजधानी में भी सफर कर सकेगें बशर्ते की अन्य रेलों में उनके प्रतीक्षारत टिकटों की पुष्टि से आरक्षण नहीं मिला हो।

प्रभु ने बताया कि संसदीय सचिवालय से मंजूरी मिल जाने के बाद एक पृथक पहचान का इस्तेमाल कर रेल टिकटों को आॅनलाइन बुक अथवा रद्द करा सकेगें।

Related Articles

Back to top button
Close