विधायक खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस लगाएगी ईसी से गुहार
नई दिल्ली, 29 जुलाई : गुजरात मसले पर शनिवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शाम 5 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा में उपनेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा राज्यसभा चुनावों के लिए खरीद-फरोख्त, टिकट देने और दबाव का तरीका अपना रहा है। राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
रविवार को प्रधानमंत्री करेंगे ‘मन की बात’
सूत्रों के अनुसार इसी राज्यसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को भी जीत के लिए जरूरी वोट जुटाने और अपनी साख बचाने के लिए कांग्रेस के 10 विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट भेज दिया गया है। पार्टी को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस आलाकमान अब तक 46 विधायकों को बेंगलुरु में एग्लेटन रिजॉर्ट भेज चुकी है।
दरअसल गुजरात में 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने है, इनमें से दो सी भाजपा के पास और एक कांग्रेस के पास पार्टी का आरोप है कि एक तीसरी सीट को भी भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर हथियाने का प्रयास कर रही है।