उत्तराखंडखबरे

विधानसभा चुनाव में इस बार बाइक पर सवार कमल चढ़ेगा पहाड़

देहरादून,=  उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भाजपा चुनावी महाभारत में रथ की बजाय बाइक से चलने का मन बना रही है। पार्टी के चाणक्यों का कहना है कि पार्टी पहाड़ों के दुर्गम इलाकों को देखते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने स्थानीय सेनापतियों यानी कार्यकर्ताओं को बाइक पर चढ़ाएगी। पार्टी की रणनीति इस बार बाइक पर सवार कमल को पहाड़ चढ़ाने की है।

पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो पार्टी ने राज्य की कुल 70 विधानसभाओं के लिए 70 नई बाइक खरीदी हैं। हालांकि पार्टी का तर्क है कि बड़े वाहनों के भारी भरकम खर्च से बचने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में तैनात चुनाव सहायकों को बाइक देने का फैसला किया गया। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भाजपा धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान छेड़ने की तैयारी में है।

पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट से सत्ता से बाहर रह गई पार्टी इस बार कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि पार्टी इस विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस कड़ी में अब पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात चुनाव सहायकों को एक-एक बाइक देने का फैसला किया है।

देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में कुछ नई बगैर नंबर की बाइक खड़ी नजर आई। हालांकि उत्तर प्रदेश में बाइक खरीद को लेकर चर्चाओं में आई पार्टी ने उत्तराखंड में ऐहतियात बरतने की कोशिश की है।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार गढ़वाल मंडल के 41 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात चुनाव सहायकों को देहरादून व कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव सहायकों को काशीपुर में बाइक बांटी जाएंगी।

इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के अनुसार उत्तराखंड क्योंकि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है, लिहाजा यहां बड़े वाहनों से चुनाव अभियान व जनसंपर्क महंगा पड़ता है। इसीलिए पार्टी ने दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए पूर्णकालिक चुनाव सहायकों को मोटर साइकिल या स्कूटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। इसी क्रम में यह फैसला हुआ, हालांकि अभी यह जानकारी नहीं कि कितनी बाइक खरीदी गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close