वित्तविहीन शिक्षकों ने निकाला बाइक जुलूस, मुख्यालय पर धरना
वाराणसी, 21 अगस्त : सम्मानजनक मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मााध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों ने बाइक पर जुलूस निकाल जिला मुख्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया।
इसके पूर्व माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले वाराणसी जौनपुर की सीमा पर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर पर शिक्षक जुटे। महासभा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे की अगुवाई में शिक्षकों ने जिला मुख्यालय तक अधिकार जागरुकता यात्रा में बाइक जुलूस निकाला। पूरे रास्ते मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शिक्षक जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गये।
इस दौरान शिक्षक नेताओं ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, समान कार्य समान वेतन की मांग की। कहा कि माध्यमिक शिक्षा में वर्ष 1986 से वित्तविहीन शिक्षक पढ़ा रहे हैं। वित्तविहीन शिक्षक माध्यमिक शिक्षा को मजबूती देने के साथ बोर्ड की परीक्षाओं में केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षक और अन्य मिले दायित्वों कार्यों को भी बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में उनकी जायज़ मांगों को सरकार को पूरा करना चाहिए।
फतेहपुर और उन्नाव में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 38 लोग दबे
प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने सीएम को सम्बोधित अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को धरना स्थल पर सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को यात्रा मिर्जापुर पहुंचेगी। बताया कि यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों ब्लाकों से होकर चार दिसम्बर को लखनऊ पहुंच कर समाप्त होगी। यात्रा के समापन पर राजधानी में शिक्षक विशाल सभा कर मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।