उत्तर प्रदेशखबरे

वाराणसी कन्वेशन सेंटर के लिए जापान देगा 150 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, =  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनने वाले कन्वेशन सेंटर के लिए जापान इंटरनेशनल को-आपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) 150 करोड़ रुपये का अनुदान देगा।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मधुर संबंधों को देखते हुए इस सेंटर का नाम ‘भारत-जापान मैत्री कन्वेशन सेंटर’ रखा जा सकता है। जेआईसीए भारत में कई मेट्रो प्रोजेक्ट को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है।

बयान के मुताबिक जेआईसीए के अध्यक्ष शिनीची किटाओका की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नायडू से मिला और ढांचागत विकास के क्षेत्र में जापान के साथ सहयोग पर चर्चा की। नायडू ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कई विदेशी कंपनियां भारत आने को इच्छुक हैं| जापानी कंपनियों को भी ऐसा करने पर हर तरह की सुविधा सुलभ कराई जाएगी।

किटाओका ने कल प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि भारत-जापान के मधुर संबंधों को आगे बढ़ाने में वे अरसे से जुटे हैं। उन्होंने ढांचागत विकास के लिए भारत में हो रहे कामों की सराहना की और कहा कि नई दिल्ली प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित है। इसे कम करने के प्रयासों से जापान भी जुड़ना चाहेगा। किटाओका ने कहा कि वे जापानी कंपनियों को भारत आने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close