खबरे

वाढवन बंदरगाह का उद्धव ठाकरे ने किया विरोध .

पालघर जिला के चिंचनी में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने वाढवन बंदरगाह का विरोध करते हुए कहा की लोगो के घरो को उजाड़ कर बनने वाले प्रोजेक्ट को मै बर्दास्त नहीं करूगा .

पालघर में 13 तारीख को होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर पालघर के चिंचन में शिवसेना की तरफ से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था जिस सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा की मै लोगो के घरो को उजाड़ कर बनने वाले वाढवन बंदरगाह और जिंदल बंदरगाह का विरोध करता हु . इसके पहले भी 1995 -1996 में भी यह बंदरगाह बनने वाले थे लेकिन लोगो के विरोध को देखते हुए शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने मुझे भेजा था की जाकर देखो की यह बंदरगाह लोगो के घरो को उजाड़ कर बनने वाला है जब सारी स्तिथि हमने बालासाहेब ठाकरे को बताई तो उन्होंने इस बन्दर गाह को तुरंत रद्द करने को कहा था और यह रद्द हो गया था.  लेकिन यह बंदरगाह  फिर बनने जा रहा है उसी प्रकार शिवसेना जनता के साथ है और यह बंदरगाह नहीं बनने देगी .

जबकि  कांग्रेस के विरोधी पक्ष ने राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बुधवार को एक पत्रकर परिषद लेकर कहा की एक तरफ शिवसेना इस बंदरगाह का विरोध कर रही हैं और दूसरी तरफ बीजेपी इस बंदरगाह को बनाने पर तुली है .इसलिए शिवसेना का विरोध एक दिखवा है . कांग्रेस इस बंदरगाह का विरोध करती है और वह जनता के साथ है .बीजेपी सरकार पालघर जिला के वाढवन में अरब समुंद्र पर एक बड़ा बंदर गाह बनाने जा रही हैं . जिस बंदरगाह का इस क्षेत्र के मच्छिमार काफी दिनों से विरोध कर रहे है . उनका कहना है की अगर यह बंदरगाह बना तो हमारी मच्छिमारी के साथ साथ  हमारे घर भी उजड़ जायेगे .

udhav thakre

Related Articles

Back to top button
Close