खबरे

पालघर जिला के वाडा कोर्ट में एक युवक ने की आत्महत्या .

केशव भूमि नेटवर्क = एक व्यक्ति को दो शादी करना इतना मंहगा पड़ा की उसे उसकी कीमत अपनी जान गवाकर चुकानी  पड़ी .

पालघर जिला के वाड़ा में मंगलवार को अमृत तरे उम्र करीब 30 साल नामक युवक ने वाड़ा कोर्ट के बाहर पेड पर फाँसी लगाकर की आत्महत्या।

मंगलवार शाम को वाड़ा कोर्ट परिसर में उस समय हडकम मच गया जब एक युवक ने कोर्ट के गेट पर एक पेड़ पर फासी लगा कर आत्महत्या कर लिया . बताया जा रहा है की विक्रमगढ़ तालुका का रहने वाला अमृत तरे ने दूसरी शादी कर लिया था , जिसके कारण उसका पहली  पत्नी से साथ विवाद चल रहा था जिससे  यह मामला कोर्ट में पहुच गया था , जंहा वाड़ा कोर्ट ने तरे को पहली  पत्नी और दो बच्चो को महीने का करीब 9000 रूपये हर महीने खर्चा देने के लिए कहा था , कोर्ट के आदेशा अनुसार तरे ने कुछ महीनो तक अपनी पहली पत्नी को खर्चा दिया,  लेकिन बाद में बंद कर दिया.  जिसके बाद उसकी पत्नी ने कोर्ट से फिर गुहार लगायी और उस मामले को लेकर मंलवार को वाड़ा कोर्ट में सुनवाई थी . सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तरे को फटकार लगाते हुए बाकी 75000 रूपये भरने के लिए बोला लेकिन तरे का कहना था की सर मै महीने का 7000 हजार कमाता हु इतना पैसे कंहा से भरू और हर महीने पैसे देने में असमर्थता जताई और ज्यादा दबाव डालने पर आत्म्हाताया करने की धमकी भी दी . लेकिन कोर्ट ने शक्तरूप अख्तियार करते हुए पहले पत्नी को हर महिना खर्चा देने को कहा जिसके बाद कोर्ट से बाहर निकलने के बाद लंच टाईम में वाडा बाजार में जाकर एक रस्सी लाया और और कोर्ट में मौजूद अपने पिता को और उसके साथ आये अन्य लोगो को घर जाने को कहा और कुछ ही समय में उसने  कोर्ट के गेट पर स्तिथ एक सागौन के  पेड़ से फ़ासी लगा कर आत्हत्या कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close