Home Sliderदेशनई दिल्ली
वाइस एडमिरल अजित ने संभाला नौसेना उपप्रमुख का कार्यभार
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। वाइस एडमिरल अजित कुमार पी ने नौसेना उपप्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया। अजित कुमार को मिसाइल और तोपखाना का विशेषज्ञ माना जाता है। रक्षा मंत्रालय से सोमवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, साउथ ब्लाक में आज आयोजित समारोह में अजित कुमार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, एवीएसएम से नौसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया।
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह मंगलवार को विशाखापट्नम स्थित नौसेना की पूर्वी कमान में फ्लैग आफिसर कमान्डिंग-इन-चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि वाइस एडमिरल अजित कुमार भारतीय रक्षा अकादमी के पासआउट हैं। 1 जुलाई, 1981 को वे भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। कुमार को अग्रिम पंक्ति के युद्दपोतों के संचालन का व्यापक अनुभव है।