वसीम एस खान की ’मुक़द्दर’ का शुभारम्भ लखनऊ में
लखनऊ : एस.के. फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म मेकर वसीम एस खान की हो प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म ’मुक़द्दर’ की शूटिंग मुहूर्त लखनऊ में धूमधाम से किया गया है। रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लेखक निर्देशक शेखर शर्मा हैं। सिनेमा के रुपहले परदे पर पहली सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्शन स्टार शमीम खान एक साथ दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय व पर्यटन स्थलों पर उम्दा तकनिकी के साथ की जा रही है। संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है।
गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, अरविन्द तिवारी के लिखे हुए गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद ने। इस फिल्म में कुल आठ गाने हैं, जो बहुत ही मधुर है।
हर वर्ग के संगीतप्रेमियों को ध्यान में रखकर फिल्म के गीत-संगीत तैयार किये गये हैं। फिल्म में छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य निर्देशन पप्पू खन्ना, संजय कोर्व का तथा मारधाड़ कौशल मोजिस का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अनीता सहगल, प्रकाश जैस, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, नागेश मिश्रा, नीलम वशिष्ठ, अभय राय, कृष्णा चैधरी, हेमंत सम्राट, अस्फाक सैफी, सीमा सिंह, उदय सिंह आदि हैं।