खबरेजम्मू

वर्ष 2017 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर

उधमपुर/जम्मू 31 दिसम्बर=  वर्ष 2016 समाप्ति की ओर बढ रहा है तथा वर्ष 2017 के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। हर कोई वर्ष 2017 के आगमन को अपने-अपने तरीके से मनाने के लिए तैयार है। नव वर्ष के आगमन केा देखते हुए कई लोग पर्यटक स्थल पत्नीटाप, तथा अन्य स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है। तो कई इसको अपने घरों में ही रह कर स्वागत करने की योजना है। वहीं होटल वालों ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं तथा ग्राहकों को अपने होटलों में लाने के लिए कई तरिकों से ग्राहकों को लुभाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके होटलों में आए ।

वहीं नव वर्ष के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से कडे सुरक्षा के प्रंबध किए हुए हैं तथा शहर के हर चौक चौहराए संवेदनशील जगहों पर कई निगरानी रखी हुई है ताकि कोई शरारती तत्व किसी घटना को अंजाम न दे सके । वहीं जिला प्रशासन ने भी शहर वासियों से अपील की है कि वह सयंम बनाए रखें तथा नव वर्ष का जोरदार स्वागत करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close