नई दिल्ली, = केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू और राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गुरुवार को भारत सरकार का वर्ष 2017 का कैलेंडर लॉंच किया। इसकी खास बात है कि इसमें प्रत्येक माह को किसी एक सार्वजनिक विषय को समर्पित किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इस अवसर पर कहा कि इसमें अगले साल के सरकारी कार्यक्रम और भावी योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आजकल सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है इसलिए यह कैलेंडर डिजिटल रूप में भी उपलब्ध होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें हर माह के लिए एक विशेष थीम इसमें शामिल हैं।
इसमें हर मास का अपना एक विषय है। जनवरी युवाओं के प्रशिक्षण, फरवरी गरीबों के उत्थान, मार्च सशक्त नारी, सशक्त भारत, अप्रैल ढांचागत निर्माण से भविष्य का भारत, मई एमएसएमई-भारत की आर्थिक रीढ़, जून किसान, जुलाई ग्रामीण विद्युतीकरण, अगस्त सशस्त्र सैन्यबल-देश का स्वाभिमान, सितंबर नकद रहित भुगतान, अक्टूबर स्वच्छ भारत, नवंबर भ्रष्टाचार मुक्त शासन, दिसंबर- सुगम्य भारत को समर्पित किया गया है।