उत्तराखंडखबरेराज्य

वर्ष 2016 से अब तक उत्तराखंड में 18 बार आया भूकंप.

Uttarakhand.देहरादून, 07 फरवरी = सोमवार रात आए भूकंप से पूरा प्रदेश कांप उठा। भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग जिले का कालीमठ क्षेत्र था। 10 बजकर 33 मिनट और आठ सेकंड पर आए 5.8 परिमाण वाले भूकंप के झटके सभी जिलों में महसूस किए गए। कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि एक महिला समते दो लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़े : भूकंप के झटको से हिली देवभूमि.

klkवहीं मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार भूकंप के आकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में 17 बार भूकंप आया है। जिसमें 15 फरवरी चमोली 3.5, 21 फरवरी उत्तरकाशी 3.5, 11 अप्रैल पिथौरागढ 3.7 ,05 मई पिथौरागढ 4.1, 08 जून पिथौरागढ 3.5 ,10 जुलाई चमोली 3.9, 13 अगस्त पिथौरागढ़ 2.7, 19 अगस्त उत्तरकाशी 3.8 ,26 सितम्बर रुद्रप्रयाग 3.7, 14 अक्टूबर पिथौरागढ़ 3.3, 27 अक्टूबर अल्मोड़ा 3.2, 23 नवम्बर देहरादून, 3.4, 01 दिसम्बर पिथौरागढ 5.2, 12 दिसम्बर उत्तरकाशी 2.8, 14 दिसम्बर देहरादून 3.9, 14 दिसम्बर उत्तरकाशी 3.4, 19 दिसम्बर उत्तरकाशी 3.4 जिला चपेट में रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close