Uttarakhand.चंपावत, 15 मार्च (हि.स.)। ईवीएम मशीन खराब होने के बाद लोहाघाट विधानसभा के बूथ कर्णकरायत में पुनर्मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए बूथ पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
कर्णकरायत बूथ में 856 मतदाता हैं। 15 फरवरी को हुए विधानसभा में हुए चुनाव में इस बूथ पर 567 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन 11 मार्च को मतगणना के दिन एवीएम खराब होने के कारण इस बूथ के वोटों की गिनती नहीं हो सकी। इस पर निर्वाचन आयोग ने पुर्न मतदान का फैसला लिया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में अब तक की हुई 13 राउंड की मतगणना में बीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल 489 मतों से आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने के लिए 673 मतों की जरूरत है।
ये भी पढ़े : साहसिक पर्यटन का बड़ा केन्द्र बन सकता है दयारा बुग्याल.
लोहाघाट विधानसभा स्थित कर्णकरायत चुनाव स्थल पर किसी भी दल का अभिकर्ता मौजूद नहीं हैं। ना ही पार्टी के कार्यकर्ता ही नजर आ रहे है। रिटर्निग अधिकारी सीमा विश्वकर्मा मतदान केंद्र में मौजूद हैं। यहां मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी।