Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
लोकसभा में कांग्रेस भी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
नई दिल्ली (ईएमएस)। अब कांग्रेस ने भी लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी मंगलवार को इसे पेश करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने लोकसभा में अपने सांसदों को तीन लाइन का विप जारी कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव को लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पेश करेंगे। पार्टी ने बताया कि खड़गे इस बारे में विभिन्न दलों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि प्रस्ताव पर समर्थन जुटाया जा सके। टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस भी अविश्वास प्रस्ताव पेश कर चुकी हैं और उसे बाकी विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल चुका है। हालांकि, हंगामे के कारण इसपर विचार नहीं हो सका है।