नई दिल्ली, 05 अप्रैल = भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘क्रिकेट की बाइबल’ कही जाने वाली विजडन पत्रिका ने इस सप्ताह प्रकाशित होने जा रहे अपने संस्करण में लीडिंग क्रिकेटर के रूप में चुना है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 2003 से शुरू हुआ है। विराट यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने 2008 और 2009 में और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे 2010 में जीता था। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को महिला वर्ग में यह पुरस्कार मिला है।
ये भी पढ़े : IPL कमेंट्रेटरों के एलीट पैनल से हर्षा भोगले को हटाया गया .
विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलियाई से टेस्ट शृंखलाएं जीती थी। विराट का इस एक वर्ष में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान उनका में टेस्ट में 75, वनडे में 92 का तथा टी-20 में 106 का औसत रहा है।