लालू यादव को लगा बड़ा झटका , 30 अगस्त तक हर हालत में करना होगा सरेंडर
नई दिल्ली (24 अगस्त): आरजेडी प्रमुख लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने लालू यादव की और अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। अब लालू यादव को 30 अगस्त तक हर हालत में कोर्ट में सरेंडर करना पड़ेगा। लालू यादव चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी पाये जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे।
आपको बता दें कि चारा घोटाले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया है। मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू यादव का इलजा चल रहा है। इससे पहले हाईकोर्ट ने लालू यादव की जमानत अवधि को मेडिकल ग्राउंड बढ़ा दिया था। इससे पहले हाई कोर्ट ने लालू यादव के जमानत को 3 जुलाई तक के लिए बढ़ाया था।
खुद को CM का जीजा बता पुलिस को धमकाया , CM बोले – मेरी करोड़ों बहनें हैं , पुलिस ….
झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव को इलाज के लिए 11 मई को छह सप्ताह की अस्थाई जमानत दी थी। लालू यादव को बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए भी तीन दिन की पैरोल भी मिली थी।