Home Sliderदेशनई दिल्ली

‘लापता’ होने के बाद मीडिया के सामने आए प्रवीण तोगड़िया, मुझे मारने की साजिश बोले रो पड़े ………

अहमदाबाद, 16 जनवरी (हि.स)। विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को अस्पताल के डॉक्टर की सलाह के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्हें मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि वे सही समय आने पर सबूत के साथ साजिश रचने वाले के नाम का खुलासा करेंगे। 

विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार सुबह विश्व हिन्दू परिषद पालडी कार्यालय से गुम हो गए थे और 11 घंटे बाद उन्हें अहमदाबाद हवाई अड्डे में बेहोश पाया गया। इसके बाद उन्हें शाहिबाग स्थित चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती करके प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस से बचने के लिए उन्होंने खुद को गायब किया था क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके एन्काउन्टर की साजिश रची जा रही है। 

उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि मैं रविवार की रात मुंबई के एक कार्यक्रम से लौटा था। सोमवार सुबह जब पूजा कर रहा था तो एक व्यक्ति मेरे कमरे में आया और उसने बताया कि राजस्थान पुलिस आपका एन्काउन्टर करना चाहती है इसलिए तुरंत यहां से निकल जाओ। इस पर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मैंने अपना पर्स लिया और आटो रिक्शा से अपने एक कार्यकर्ता के साथ थलतेज स्थित एक और कार्यकर्ता के घर जाने के लिए निकल गया। रास्ते में उन्होंने राजस्थान के गृह मंत्री से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि राजस्थान की पुलिस आपकी गिरफ्तारी करने नहीं आई है। उसके बाद मैंने सभी फोन बंद कर दिए। मुझे नहीं पता था कि हवाई अड्डे के रास्ते में क्या हुआ। मुझे जब होश आया तो मैंने अपने को अस्पताल में पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टर, रुपकुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रवीण तोगड़िया के शुगर स्तर की कमी हुई थी और अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

तोगड़िया ने बताया कि मैं अदालत के सामने उपस्थित रहूंगा। मेरे पास कोई अवैध संपत्ति नहीं है। मैं राम मंदिर और गो रक्षा के लिए अकेला लड़ता रहूंगा। तबियत में सुधार आने के बाद आज उन्होंने हार्दिक पटेल और पूर्व वकील मांगुक्या से मुलाकात की। उन्होंने किसी की तरफ इशारा किये बगैर कहा कि वह मेरी आवाज़ को दबाने की कोशिश करने के लिए लंबे समय से बुला रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान रोते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मारने की साजिश रची गई है क्योंकि वह लंबे समय तक मेरी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहा था। हिन्दू राम मंदिर, किसानों के प्रश्नों आदि मुद्दों पर मैं आवाज उठाऊंगा। मैं हिंदू संगठनों की एकता के लिए काम कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button
Close