‘लापता’ दोनों सूफी मौलवी पहुंचे दिल्ली , 2 बजे विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात.
National.नई दिल्ली, 20 मार्च = पाकिस्तान में लापता हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो मौलवी आसिफ निजामी और नाजिम निजामी सोमवार को सुरक्षित वापस भारत लौट आए हैं। दो मौलानाओं के गायब हो जाने की घटना के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के कूटनीतिक संबंधों में हलचल मची हुई थी। आसिफ निजामी 80 साल के हैं और वह हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीं हैं।
वह अपनी बहन से मिलने आठ मार्च को अपने भतीजे नाजिम अली निजामी के साथ पाकिस्तान गए थे, जहां वे दोनों लापता बताए गए थे। दिल्ली लौटने के बाद दोपहर 2 बजे के करीब दोनों सूफी मौलवी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़े : डीएमके महिला शाखा का 33 फीसदी आरक्षण के लिए प्रदर्शन.
उल्लेखनीय है कि दोनों मौलानाओं का पता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद ही संभव हो पाया था। विदेश मंत्री स्वराज ने पाकिस्तानी अधिकारियों से दोनों भारतीय मौलानाओं का पता लगाने को कहा था।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि इसके पीछे आईएसआई का हाथ होने की बात कही थी। निजामुद्दीन दरगाह के गद्दीनशीं आसिफ निजामी और निजामी बुधवार को लाहौर में मशहूर दाता दरबार गए थे और फिर वहां से कराची के लिए फ्लाइट ली थी।