उत्तर प्रदेशखबरे

लखनऊ से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुक्रवार से

लखनऊ= लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान सेवा शुक्रवार से शुरू की जाएगी। इस एयरपोर्ट पर नया अंतरराष्ट्रीय रूट खोला गया है, जहां से हफ्ते में तीन दिन उड़ानें मिलेंगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमौसी से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान सेवा शुक्रवार को शुरू होगी। यहां से पहली फ्लाइट दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरेगी जो करीब पांच घंटे में बैंकॉक पहुंच जायेगी। उन्होंने बताया कि अमौसी से बैंकॉक की फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी।
अधिकारी ने बताया कि अमौसी से बैंकॉक के लिए नया अंतरराष्ट्रीय रूट खोला गया है। इसके लिए थाई स्माइल एयरवेज उड्डयन मंत्रालय से पहले ही अनुमति ले चुका है। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब, दुबई, अबुधाबी, सिंगापुर के बाद अब बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान यहां से शुरू की जा रही है।
अधिकारी के अनुसार, लखनऊ से फ्लाइट बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और शाम 6:25 बजे बैंकॉक में लैंड करेगी। वहीं बैंकॉक से लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट गुरूवार रात 10 बजे उड़ान भरेगी और 12:20 बजे अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंच जायेगी। बैंकॉक से लखनऊ के लिए फ्लाइट मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को उड़ान भरेगी।

Related Articles

Back to top button
Close