उत्तर प्रदेशखबरे

लखनऊ में बनेगा फिल्म संस्थान, जमीन अधिग्रहण के लिए मुख्यमंत्री ने जारी किया निर्देश.

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान स्थापित होने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन अधिग्रहण करने की कार्यवाही को दस दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 
मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान की स्थापना हेतु आवश्यकतानुसार करीब 14 एकड़ जमीन अवध शिल्प विहार के पास अधिग्रहण करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही 10 दिन में पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने प्रस्तावित संस्थान को भारतवर्ष का सर्वोत्तम संस्थान बनाये जाने का भी निर्देश दिया है। संस्थान में फरवरी 2017 से ही शिक्षण कार्य चालू करने की योजना है। 

आलोक रंजन ने अधिकारियों से कहा है कि जब तक जमीन अधिग्रहण कर नये भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान के भवन परिसर का उपयोग फिल्म संस्थान के लिए किया जाये। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार इस संबंध में मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। इस दौरान संस्थान के संचालन हेतु एक सोसाइटी के गठन करने की बात भी उन्होंने की। उन्होंने संस्थान में पदों के सृजन की कार्यवाही भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जाने को कहा। 

आलोक रंजन चाहते हैं कि फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान के भवन का शिलान्यास दिसम्बर माह में ही करा दिया जाये। इसके लिए उन्होंने संस्थान के भवन की डिजाइन को एक सप्ताह में अन्तिम रूप देने के निर्देश दिये हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को भी बुलाये जाने की योजना है। आलोक रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता है उन्हें अच्छे मार्गदर्शन की। उन्होंने कहा कि संस्थान की स्थापना हो जाने के फलस्वरूप प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। 

Related Articles

Back to top button
Close