लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचने पर राहुल का भव्य स्वागत
लखनऊ, 15 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार अमौसी एअरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आये हैं। एअरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना हुए। लखनऊ से लेकर अमेठी तक जगह-जगह उनके स्वागत में तोरणद्वार बनाये गये हैं। रास्ते भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झण्डा पोस्टर लगाया है।
लखनऊ एअरपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर,प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
राहुल गांधी के अमेठी जाते समय रास्ते में कानपुर रोड, शहीद पथ मोड़, इन्दिरा स्थल(बीमा अस्पताल), पुरानी चुंगी, कृष्णानगर, पिकाडली होटल, अवध हास्पिटल से दाहिने, पकरी का पुल, बंगला बाजार(मजार चौराहा), तेली बाग एवं तेलीबाग से रायबरेली रोड पर सरदार पटेल डेन्टल कालेज, पीजीआई, मधवगढ़ की बगिया एवं मोहनलालगंज होकर रायबरेली मार्ग से होते हुए अमेठी के लिए रवाना हुए।
कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि राहुल गांधी दो दिवसीए दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सलोन नगर पंचायत पर सबसे पहले राहुल गांधी का स्वागत किया जायेगा। इसके बाद सलोन से अमेठी कस्बा जायेंगे। यहां जनसम्पर्क करते हुए मुंशीगंज अतिथि ग्रह में रात्रि विश्राम करेंगे।
सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इसी तरह 16 जनवरी को 16.30 बजे मुसाखिरखाना में कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद गौरीगंज में जनसम्पर्क करते हुए जायस पहुंचेंगे। यहां के बाद जगदीशपुर व मोहनगंज में जनसम्पर्क करेंगे। यहां से सीधे लखनऊ निकल जायेंगे।