कॉक्सबाजार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। म्यांमार के रखाइन प्रांत से रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर बांग्लादेश आ रही एक नौका दोनों देशों को अलग करने वाली नफ नदी में डूब गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल एस एम अरीफुल इस्लाम ने कहा कि नाव में करीब 50 लोग सवार थे। यह नौका सोमवार सुबह नदी में डूब गई। चार बच्चों समेत पांच लोगों के शव निकाले गए हैं, जबकि 21 लोग जीवित बच्चे हैं।
विदित हो कि इससे पहले पिछले सप्ताह भी रोहिंग्या शरणार्थियों की नाव नफ नदी में डूब गई थी और दर्जनों लोगों की मौत हुई थी। इतना ही नहीं म्यांमार से जानबचा कर भागने के क्रम में अब तक सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों की जानें जा चुकी हैं।