खबरेस्पोर्ट्स

रोनाल्डो ने पांचवीं बार जीता “बेलोन डिओर” पुरस्कार

पेरिस, 08 दिसम्बर (हि.स.) । पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांचवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीत लिया है। इसके साथ ही रोनाल्डो ने बार्सिलोना के लियोनल मेसी की बराबरी कर ली है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पांच-पांच बार बालोन डी ओर पुरस्कार जीता है।

रोनाल्डो इससे पहले वर्ष 2008, 2013, 2014 और 2016 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं, मेसी ने वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बालोन डी ओर पुरस्कार जीता था।

चैंपियंस लीग के पिछले संस्करण में रियल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले 32 वर्षीय रोनाल्डो शीर्ष स्कोरर थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रियल ने जून में जुवेंटस पर जीत के साथ चैंपियंस लीग ट्रॉफी का सफलतापूर्वक बचाव किया था। इसके अलावा उनकी बदौलत रियल ने पांच साल का सूखा खत्म करते हुए ला लीगा का खिताब भी जीता था। 

पुरस्कार जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा, ‘ इस पुरस्कार को पाकर मैं बहुत खुश हूं। रियल मैड्रिड टीम के साथियों को धन्यवाद और साथ ही मैं बाकी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस स्तर पर पहुंचने में मदद की।’

Related Articles

Back to top button
Close