खबरेदेशनई दिल्ली

रेल टिकट के लिए वरिष्ठ नागरिकों को कराना होगा आधार सत्यापन.

नई दिल्ली, 18 जनवरी=  वरिष्ठ नागरिकों को रियायती आरक्षित टिकटों के लिए एक अप्रैल से आधार आधारित अग्रिम सत्यापन अनिवार्य होगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 1 जनवरी से 31 मार्च तक के बीच रेल यात्रा में रियायत चाहने वाले वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए यह स्‍वैच्छिक रहेगा लेकिन 1 अप्रैल से यह अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि वह 31 जनवरी तक स्‍वैच्‍छिक अग्रिम सत्‍यापन करा सकते हैं। हालांकि अनारक्षित टिकटों में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए दी जाने वाली रियायतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण के क्रियान्‍वयन के दौरान यदि वरिष्‍ठ नागरिक अपना टिकट पूरा किराया देकर खरीदना चाहते हैं तो सत्‍यापन की यह प्रक्रिया वैकल्पिक होगी। 1 अप्रैल से वरिष्‍ठ नागरिकों को रेल यात्रा के दौरान पहचान के प्रमाण के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार जारी आधार कार्ड सहित कोई भी मूल दस्‍तावेज अपने साथ रखना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि यात्री किरायों में वरिष्‍ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतों के संबंध में अन्‍य नियम व शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button
Close