खबरे

रेतीली सर्दी में आलिया भट्ट ने किया ‘वोग’ के लिए फोटोशूट

जोधपुर, =  शहर के भीतरी भाग में बुधवार को सुबह ठंडी हवाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय फैशन मैग्जीन ‘वोग’ के लिए फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फोटो शूट करवाया। वह मंगलवार को दोपहर जोधपुर आई थी। फोटो शूट के बाद बुधवार दोपहर वह वापस मुंबई के लिए रवाना हो गई।

ब्लू सिटी की तंग गलियों में विशेष फोटो शूट के लिए आलिया बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तैयार होकर पहुंच गई। तेज सर्दी के बावजूद आलिया सहज नजर आ रही थी। उनके क्रू मेंबर ने बुधवार सुबह जल्दी का समय इस कारण चुना ताकि शहर के लोग सक्रिय होने से पूर्व उनका फोटो सेशन पूरा किया जा सके। ऐसे में दिन निकलने के साथ उनका फोटो सेशन शुरू हो गया।

शहर के प्राचीन जल सरोवर रानीसर के निकट उनका फोटो शूट किया गया। आलिया पूरी तरह से ब्लू रंग की ड्रेस पहने नजर आई। आलिया ने ने ब्लू सिटी में बिलकुल ब्लू अंदाज में अपना फोटो शूट शुरू कराया। आसमानी रंग की छटा के बीच आसमानी शर्ट पहने आलिया एकदम अलग ही नजर आ रही थी। आलिया के फोटो शूट को देखने के लिए आसपास की इमारतों पर बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close