उत्तर प्रदेशखबरेदेश

रूरा रेल हादसे के गम्भीर घायलों को 50 हजार की आ​र्थिक सहायता- अखिलेश यादव

लखनऊ, 28 दिसम्बर = मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रूरा के पास हुई रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने अपने अधिकारियों को रेलवे प्रशासन का हरसम्भव सहयोग करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि बुधवार को कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close