रीमा लागू को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स
मुंबई. एक्ट्रेस रीमा (59) लागू का हार्ट हटैक से गुरुवार को निधन हो गया। बॉलीवुड फिल्मों के साथ और टीवी इंडस्ट्री में भी लंबे समय के एक्टिव रहीं रीमा की डेड बॉडी को उनके मुंबई वाले घर ले आया गया है। जहां आमिर खान, किरण राव, महेश भट्ट, काजोल, रीना दत्ता, रजा मुराद, सान्या मल्होत्रा, महेश मांजरेकर, शमा देशपांडे, बरखा बिष्ठ, इंद्रनील सेनगुप्ता, सचिन पिलगाओंकर, विराफ पटेल सहित कई सेलेब्स रीमा लागू को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बता दें, रीमा लागू ने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया था।
बॉलीवुड ने जताया दुःख
– अमिताभ बच्चन, “सुनकर काफी धक्का लगा और विश्वास ही नहीं हुआ कि रीमा नहीं रहीं। बड़ा टैलेंट हमारे बीच से काफी कम उम्र में चला गया, बहुत दुखद।”
– प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- “रीमा लागू का निधन सिनेमा को एक बड़ा नुकसान है। आप हमेशा हमारी ऑनस्क्रीन फेवरेट मम्मी रहेंगी। मेरी सांत्वना परिवार के साथ है।”
– माधुरी दीक्षित- “टैलेंटेड, ब्यूटीफुल रीमा लागू को हम हमेशा मिस करेंगे। मेरी सात्वनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
– ऋषि कपूर के मुताबिक , “रीमा लागू के साथ कुछ ही फिल्मों में काम कर सका। पर वो मेरी अच्छी दोस्त रहीं। दिल से उन्हें श्रद्धांजलि।”
– आलिया भट्ट ने लिखा, “रीमा जी की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा। वो बेहतरीन अदाकारा थीं। मुझे हमेशा उनका काम पसंद आया है।”
अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर नेताओं ने जताया दुख
रीमा लागू का असली नाम गुरिंदर भदभदे था
– रीमा का जन्म 21 जून, 1958 को हुआ था। उनका असली नाम गुरिंदर भदभदे था। उनकी एक्टिंग की काबिलियत तब सामने आई, जब वे पुणे के हुजूरपागा HHCP हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। प्रोफेशनल तौर पर एक्टिंग करने के लिए उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
रीमा लागू के निधन से टीवी और फिल्मों की दुनिया में शोक की लहर
– रीमा की मां मंदाकिनी भदभदे भी एक्ट्रेस थीं। रीमा की शादी मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई थी। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम रीमा लागू रख लिया था।