खबरे

रिसाइकलिंग कंपनी में भीषण आग लगने से लाखो का माल जलकर खाक .

पालघर के शक्ति उद्योग नगर में आशापुरा रिसाइकलिंग सिस्टम नामक कंपनी में आग लगने से लाखो का सामना जलकर खाक .मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे पालघर के शक्ति उद्योग नगर के आशापुरा रिसाइकलिंग सिस्टम कंपनी में अचानक आग लग गई . बताया जा रहा हैं की इस कंपनी के आसपास में बड़े पैमाने पर फैले जमीनों पर सूखे घास में किसी ने आग लगा दिया था , जिस आग ने देखते ही देखते इस कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया और कंपनी धुधु कर जलने लगी .

इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी . इस कंपनी में करीब 35 लोग काम करते हैं . खास बात यह हैं कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई , जिस समय आग लगी उस समय कंपनी के सभी कामगार खाना खाने के लिए गए हुए थे .इस कंपनी में वेस्टेज प्लास्टिक , कागज के टुकड़े , कोलगेट के व् अन्य चीजो के टुब को रिसायकल करके प्लाईवुड जैसा प्लाईवुड बनाई जाती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close