खबरे

रिलीज नहीं होगी जूली 2 , मुंबई हाईकोर्ट ने लगाई रोक

मुंबई, 27 सितंबर (हिंस) । पहलाज निहलानी द्वारा प्रस्तुत निर्माता-निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली 2 की रिलीज पर मुंबई हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ये फिल्म 6 अक्तूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं होगी। कोर्ट का ये फैसला निर्माता एनआर पसीचिया की याचिका की सुनवाई के बाद आया है, जिन्होंने दीपक शिवदासानी के निर्देशन में नेहा धूपिया के साथ 13 साल पहले जूली बनाई थी। उनका दावा है कि जूली टाइटल उनके पास है, तो उनकी सहमति के बिना जूली 2 नहीं बन सकती। पसीचिया ने इसे कापीराइट के उल्लंघन का मामला मानते हुए कोर्ट में केस किया, जहां से दीपक की जूली 2 की रिलीज पर फिलहाल रोक लग गई है।

कोर्ट के इस फैसले से पहलाज निहलानी गुस्से में हैं और पसीचिया को सबक सीखाने की बात कर रहे हैं। पहलाज का कहना है कि फिल्म के रिलीज से कुछ दिनों पहले कोर्ट में केस करना एक तरह से ब्लैकमेल करना है। उधर, पसीचिया का दावा है कि उन्होंने दीपक शिवदासानी को पत्र लिखकर आगाह किया था कि वे ऐसी फिल्म न बनाएं, जिस पर दीपक ने उनसे वादा भी किया था। पहलाज का कहना है कि कोर्ट के आदेश का सम्मान होगा और आगे जाकर फिल्म की नई रिलीज डेट तय की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button
Close