खबरेमहाराष्ट्र

रिजर्व बैंक के ओवरलोड ट्रक से आरटीओ ने वसूला 30 हजार जुर्माना

मुंबई, =  गोंदिया जिले में रिजर्व बैंक के ओव्हरलोड ट्रक को आरटीओ ने रोका और उससे 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला , इसके बाद ट्रक को आगे रवाना किया गया। गोंदिया आरटीओ की इस कार्रवाई की स्थानीय क्षेत्र में जोरदार प्रशंसा की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद देश के कई जिलों में से पुराने बंद किए गए हजार व पाच सौ रुपए के नोट रिजर्व बैंक के कार्यालयों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के भिलाई से पुराने नोटों से भरा हुआ ट्रक नागपुर स्थित रिजर्व बैंक कार्यालय के लिए रवाना किया गया था। इस ट्रक की क्षमता 16200 टन वजन का माल भरे जाने की है ,लेकिन ट्रक में 21200 टन वजन के नोट भरे गए थे।

गोंदिया जिले में स्थित देवरी नाके पर जैसे ही ट्रक पहुंचा , वहां पर उपस्थित आरटीओ अधिकारियों ने ट्रक का वजन करवाया और ट्रक में क्षमता से अधिक वजन का माल पाया गया। इसलिए आरटीओ अधिकारियों ने रिजर्व बैंक के ही ट्रक को जुर्माना भरने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ट्रक चालक ने 30 हजार रुपए जर्माना भरा और ट्रक लेकर नागपुर रिजर्व बैंक कार्यालय की ओर रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button
Close