राहुल गांधी से कैप्टन अमरिंदर की मुलाकात
नई दिल्ली, 08 जुलाई : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार उनकी यह मुलाकात मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर होगी।
दरअसल कैप्टन के मंत्रिमंडल के विस्तार की तिथि पहले भी दो बार आगे बढ़ चुकी है| पिछले डेढ़ माह से इस विस्तार की कवायद चल रही है। फिलहाल कैप्टन-राहुल की इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तातर निर्णायक मुहर लगने के आसार हैं। पंजाब में संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं में चर्चा हो सकती है।
शंकर सिंह वाघेला ने राहुल गांधी से की मुलाकात
चर्चा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल के साथ विचार कर नए मंत्रियों के छह नामों पर मुहर लगवा सकते हैं। इनमें यूथ कोटे से गिद्दड़बाहा से दो बार चुनाव जीते अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, दलित कोटे से राजकुमार वेरका, अमृतसर सेंट्रल से पांच बार चुनाव जीतने वाले ओपी सोनी, कैप्टन के करीबी गुरु हरसहाय के विधायक राणा सोढ़ी, डेरा बाबा नानक से तीन बार जीते सुखजिंदर सिंह रंधावा व लुधियाना से चार बार चुनाव जीतने वाले राकेश पांडेय के नाम शामिल हो सकते हैं।
हालांकि कैप्टन के मंत्रिमंडल में आने वाले नए चेहरे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे।