Home Sliderदेशनई दिल्ली
राहुल गांधी ने बहरीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बतौर पार्टी अध्यक्ष अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान सोमवार को बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन मुहम्मद अल-खलीफा से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी आज (सोमवार शाम को) बहरीन में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। राहुल बहरीन के बतौर राजकीय अतिथि के रूप में दौरे पर हैं। कांग्रेस ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बहरीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की| इस दौरान उनके साथ प्रवासी कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, मिलिंद देवड़ा और पूर्व कांग्रेस सांसद मधु गौड़ शामिल रहे।