राहुल की ताजपोशी औरंगजेब राज की शुरुआत : पूनावाला
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोमवार शाम तक ताजपोशी की आधिकारिक घोषणा से ठीक पहले एक बार फिर उनके रिश्तेदार बागी नेता शहजाद पूनावाला ने बड़ा हमला बोलते हुए इसे काला दिन करार दिया है। उल्लेखनीय है कि शहजाद लगातार राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया के प्रारम्भ से ही उनपर हमलावर है। पूनावाला ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए ‘वंशवाद मुक्त कांग्रेस’ के कार्यकर्ताओं द्वारा अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी तक आंदोलन करने की घोषणा की है।
शहजाद पूनावाला ने वीडियो में कहा, ‘वंशवाद मुक्त कांग्रेस के कार्यकर्ता अकबर रोड से लेकर अमेठी तक प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा शहजादे को गद्दी से हटाने के लिए कानूनी तरीकों समेत हर तरीका अपनाया जाएगा।’ पूनावाला ने अपील करते हुए कहा कि वह राहुल की ताजपोशी के दिन को काला दिन के तौर पर मनाएं।
पूनावाला ने कहा, ‘राहुल की ताजपोशी के दिन को काला दिन के रूप में याद करना चाहिए कि महात्मा गांधी और लोकमान्य तिलक की पार्टी में अब औरंगजेब राज प्रारम्भ हो रहा है। हम सभी को इस दिन को काला दिन मानते हुए काला वस्त्र पहन कर विरोध करना चाहिए।’