राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की नई वेबसाइट, ऐप शुरू
नई दिल्ली (ईएमएस)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने यहां राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप की शुरूआत की। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। गहलोत ने आयोग को उसकी नई वेबसाइट के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से आयोग को याचिकाकर्ताओं की शिकायतों को प्रभावशाली तरीके से दूर करने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की तत्कालीन वेबसाइट यूजर फ्रैंडली नहीं थी।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की सलाह पर आयोग ने स्वयं नई वेबसाइट तैयार करने का कार्य हाथ में लिया। नई वेबसाइट यूजर फ्रैंडली है और इसे सरकार के आधिकारिक वेबसाइट नियमों के अनुसार तैयार किया है। यह एक विस्तृत वेबसाइट है, जिसमें आयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ ही शिकायतें दर्ज कराने के तरीके, अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा किये जाने वाले दौरों का विवरण दिया है।