पूर्णिया, 30 दिसम्बर= आगामी 25 जनवरी 2017 को प्रत्येक वर्ष की तरह राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होगा। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके मतदाता सूची में शामिल किये गए नये युवा मतदाता के बीच इपिक का वितरण किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कला भवन में किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी पूर्णियां के जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार ने दी। रविन्द्र कुमार ने बताया कि मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर आज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजन कराने का निर्देश दिया गया।