खबरेस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं डुमिनी : डु प्लेसिस

जोहानसबर्ग, 11 जुलाई : दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया है कि जेपी डुमिनी वर्तमान में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डु प्लेसिस इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में मिली 211 रन की शर्मनाक हार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। डुमिनी ने अपने अंतिम आठ पारियों में 40 रन भी नहीं बनाये हैं। लार्ड्स टेस्ट में डुमिनी ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 2 रन बनाया था। 

डु प्लेसिस ने कहा कि जेपी पहले ऐसे बल्लेबाज होंगे, जिन्होंने कहा कि उन्हें टीम में बने रहने के लिए रन बनाने की जरूरत होगी और यह सभी पर लागू होती है। 

जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार के बाद बोले मैथ्यूज , हार को स्वीकारना मुश्किल

डु प्लेसिस ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब है। आप जब टीम से बाहर जाते हैं तो वापसी पर हर बार कोशिश करते हैं कि आप रन बनाये। डु प्लेसिस ने आगे जोर देकर कहा कि डुमिनी हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close